Header Ads Widget

Responsive Advertisement

भोपाल गैस त्रासदी और अपने देश की राजनीती

भोपाल गैस त्रासदी - २५ साल बाद आया फैसला , २५ जजों के बीच से गुजरा , ... फैसला आया ,पीड़ित लोगो ने कहा उन्हें नहीं मिला इंसाफ ..कोई नहीं महसूस कर प् रहा है वो दर्द , अपनों के खोने का दर्द तो सिर्फ पीड़ित ही महसूस कर सकता है ...और इन्साफ की आस लगाये लोगो ने कहा नहीं मिला फैश्ला किसी ने हमारे सूखे आंसू नहीं पोछे । सभी दोषी है , केंद्र भी तत्कालीन राज्य सरकार भी दोसी है और आज भी इस फैसले के बाद सभी भोपाल पीडतो का हिमायती बन नया नया तमाशा कर रहे रहे है ...तो तब के लोग तो दोषी होते है आज भी इस मामले को हलके में ले कर देश की अस्मिता को ख़त्म कर दिया है । वारेन एडरसन जब भगा था तब सब ने चुप्पी लगा ली थी आज सब बोल रहे है एक दुसरे पर कीचड उछाल रहे है है ये नहीं की एडरसन को भारत लेन के लिए अमेरिका पर दबाव बनाये , अमेरिका को तो खुद ही एदर्सन को भारत को सौप देना चाहिये ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ